राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव - Rajasthan News

राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं इससे पहले भी चीफ जस्टिस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन दूसरी जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी.

Chief Justice Indrajit Mahanti, Indrajit mahanti corona positive, चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती
इंद्रजीत महंती कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Nov 2, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 6:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत टि्वटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी. साथ ही गहलोत ने जस्टिस इंद्रजीत की जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

दरअसल राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती ने कोविड-19 लक्षण दिखाई देने पर रविवार को अपनी जांच करवाई थी. उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद जस्टिस इंद्रजीत को जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के आईडीएच सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

जस्टिस इंद्रजीत महांती के इलाज के लिए अस्पताल में एक चिकित्सक टीम का गठन भी किया गया है जो लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी और जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं, जस्टिस इंद्रजीत की पत्नी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है.

ये पढ़ें:मास्क की अनिवार्यता करने वाला राजस्थान बना देश का पहला राज्य, लेकिन नए कानून में जुर्माना नहीं

बता दें कि इससे पहले भी एक बार जस्टिस इंद्रजीत महंती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिस संबंध में गहलोत ने ट्वीट भी किया था. लेकिन जब उन्होंने एक निजी संस्थान में कोरोना जांच करवाई तो, उसमें रिपोर्ट नेगेटिव आ गई. ऐसे में यह दूसरी बार है, जब उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details