राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट ने किया एसीबी मामले में तीन की अभियोजन स्वीकृति का आदेश रद्द - canceled ACB case Prosecution order

राजस्थान हाईकोर्ट ने एसीबी मामले में तीन की अभियोजन स्वीकृति का आदेश रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने ये आदेश पीताम्बर हरवानी व 2 अन्य की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

Rajasthan High Court news, राजस्थान हाईकोर्ट समाचार

By

Published : Aug 19, 2019, 9:18 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग में कार्यरत याचिकाकर्ताओं के खिलाफ विभाग की ओर से दी गई अभियोजन स्वीकृति को रद्द कर दिया है. न्यायाधीश पंकज भंडारी की एकलपीठ ने यह आदेश पीताम्बर हरवानी व 2 अन्य की ओर से दायर आपराधिक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

पढ़ें-कांकाणी हिरण शिकार मामला: सैफ, सोनाली, तब्बू की बढ़ सकती हैं मुश्किलें...6 सिंतबर से होगी नियमित सुनवाई

याचिका में कहा गया कि स्टांप वेंडर के लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एसीबी ने उन पर कार्रवाई की थी. वहीं विभाग ने वर्ष 2013 में उनके खिलाफ अभियोजन स्वीकृति जारी की थी. याचिका में कहा गया कि प्रकरण में पहले याचिकाकर्ताओं की भूमिका नहीं बताई गई.

पढ़ें- फर्जी आर्म्स एक्ट लाइसेंस प्रकरण में इनामी बदमाश उस्मान मोहम्मद गिरफ्तार

वहीं बाद में उनके खिलाफ एसीबी ने अभियोजन स्वीकृति मांग ली. दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि याचिकाकर्ताओं पर आरोप साबित होने पर ही अभियोजन स्वीकृति जारी हुई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद एकलपीठ ने अभियोजन स्वीकृति के आदेश को रद्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details