राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति देने पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक - Rajasthan News

राजस्थान हाईकोर्ट ने करौली की सपोटरा तहसील के आंगनबाडी केन्द्र पर कार्यकर्ता की नई भर्ती पर रोक लगा दी है. न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश बेबी शर्मा की याचिका पर दिए.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan High Court
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Apr 10, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने करौली की सपोटरा तहसील के आंगनबाडी केन्द्र पर कार्यकर्ता की नई भर्ती पर रोक लगा दी है. न्यायाधीश सतीश कुमार शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश बेबी शर्मा की याचिका पर दिए.

हाई कोर्ट ने लगाई रोक

याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता साल 2012 से लगातार आंगनबाड़ी केन्द्र में मानदेय पर काम कर रही है. वर्ष 2018 में झूठी शिकायत पर उसे सुनवाई का मौका दिए बिना हटा दिया गया था. इस पर हाईकोर्ट ने संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा था.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर: चांचलवा गांव में मिला एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से गिरा बारूद का बैरल

वहीं, अब याचिका के लंबित रहने के दौरान राज्य सरकार आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता की नई भर्ती के लिए आवेदन मांग रही है. याचिका में कहा गया कि अगर याचिका के लंबित रहने के दौरान केन्द्र में नई नियुक्ति दी गई तो तृतीय पक्ष के अधिकार सृजित हो जाएंगे. ऐसे में याचिका के निस्तारण से पहले नई भर्ती करना उचित नहीं है, जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिका के निस्तारण कर नई भर्ती करने पर रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details