जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने पीटीआई भर्ती-2018 में अभ्यर्थी को खेल के अंक नहीं देने पर प्रमुख शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश पंकज भारद्वाज की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा ने अदालत को बताया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने 4 मई 2018 को पीटीआई के चार हजार पांच सौ पदों पर भर्ती निकाली थी. भर्ती विज्ञापन में शर्त रखी गई थी कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और विजेता को भर्ती में अंक दिए जाएंगे.