जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के वकीलों के कल्याण कोष (Advocate Welfare Fund) में राशि का अंशदान नहीं देने और नए वकीलों को स्टाइपेंड देने की मांग से जुडे़ मामले में राज्य सरकार और बीसीआर से पूछा है कि उन्होंने इस संबंध में क्या कार्रवाई की. वहीं अदालत ने बीसीआर को एक सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 9 सितंबर को तय की है. एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रहलाद शर्मा की जनहित याचिका पर दिए.
अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा है कि वे आगामी सुनवाई पर वकीलों के कल्याण को लेकर अन्य राज्यों में चल रही योजनाओं की जानकारी अदालत में पेश करें. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालती आदेश में शपथ पत्र पेश किया गया. राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि कोविड के दौरान वकीलों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई थी और अधिवक्ता भवन के लिए भी राशि जारी की गई. वहीं अधिवक्ता कल्याण कोष से वकीलों को राशि देने के संबंध में राज्य सरकार के स्तर पर परीक्षण कराया जा रहा है. वहीं बीसीआर की ओर से कहा गया कि उन्होंने नए वकीलों को स्टाईपेंड देने के संबंध में बिल बनाकर राज्य सरकार के पास भिजवा दिया है, और यह सरकार के स्तर पर लंबित है.