जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से शपथ पत्र पेश कर बताने को कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री को रोकने और उसे प्रतिबंधित करने के लिए क्या कार्रवाई की गई है. वहीं अदालत ने इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी को लेकर 29 अगस्त को (what action was taken to prevent e cigarettes) तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा है. जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश प्रियांशा गुप्ता की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
जनहित याचिका में कहा गया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019 में कानून लाकर ई सिगरेट के निर्माण, आयात, बेचान और वितरण आदि पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद प्रदेश में ई सिगरेट आसानी से मिल रही है. शहर के कई इलाकों में नाबालिग खुलेआम इसका सेवन करते नजर आते हैं. जिससे साबित है कि राज्य सरकार कानून के क्रियान्वयन में पूरी तरह फेल हो गई है.