जयपुर. संशोधन विधेयक पर बहस की शुरुआत पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ ने की. राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ब्यूरोकेट्स आपके नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और अधिकारी आपको अंधेरे में रखकर यह संशोधन विधेयक भी पारित करवा रहे हैं.
भाजपा विधायक ने लगाए ये आरोप...
राठौड़ ने कहा इस विधेयक में कुलपति हटाने का तो जिक्र है, लेकिन कुलपति की क्वालिफिकेशन क्या होगी उसको लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया. वहीं, भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने तो सरकार पर इस संशोधन विधेयक के जरिए राज्यपाल के पावर को सीज करने तक का आरोप लगा दिया. माहेश्वरी के अनुसार संशोधन विधेयक में राज्यपाल द्वारा सरकार से परामर्श करके ही कुलपति को हटाने का प्रावधान है जो राज्यपाल के अधिकारों पर अतिक्रमण के समान है. भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था में सुधारने पर जोर देते हुए विधेयक को जनमत जानने के लिए भेजने की मांग की.