जयपुर. प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन के आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राज्य के 14 जिलों में 100 फीसद वैक्सीनेशन किया जा चुका है और शेष बचे जिलों की समीक्षा कर वैक्सीनेशन के कार्य को गति देने के निर्देश जारी किए गए हैं.
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan health minister Parsadi lal Meena on vaccination) ने बताया कि प्रदेश में 96 फीसदी से ज्यादा लोगों को प्रथम डोज लग चुकी है. जबकि दोनों डोज लगवाने वालों की तादाद 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. चिकित्सा कार्मिकों की मेहनत के चलते ही दिसंबर माह में 1 करोड़ 32 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था. इस दौरान 60 से अधिक आयु वर्ग के लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज भी लगाए गए.
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का दावा पढ़ें.Vaccination at Kota Crossroads : पुलिस की तरह चिकित्सा विभाग चौराहे पर जांचेगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, नहीं होने पर मौके पर लगाई जाएगी वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 96.3 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम व 80.3 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को 62.9 फीसद व 33.4 प्रतिशत को प्रिकॉशन डोज भी लगाई जा चुकी हैं.
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन के बीच के अंतराल के चलते दूसरी डोज लगाने की गति थोड़ी धीमी हो सकती है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.