जयपुर. इसे चौंकाने वाला फैसला इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि अब तक ऐसी कोई चर्चा नहीं थी कि रघु शर्मा को अचानक एआईसीसी गुजरात जैसे चुनावी राज्य की जिम्मेदारी तुरंत प्रभाव से सौंपेगी. क्योंकि रघु शर्मा के पास राजस्थान में स्वास्थ्य महकमे की भी जिम्मेदारी है.
ऐसे में कोरोना काल में स्वास्थ्य महकमे पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि रघु शर्मा एक ही जिम्मेदारी निभा सकेंगे. वैसे भी गुजरात जैसे चुनावी राज्य का प्रभारी बनकर रघु शर्मा का एआईसीसी में कद बढ़ गया है. ऐसे में वह खुद भी स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहेंगे.
रघु शर्मा को कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद से दी जाएगी मुक्ति...
राजस्थान में क्योंकि अभी कैबिनेट विस्तार पेंडिंग है. ऐसे में अगले कैबिनेट विस्तार में रघु शर्मा को पूरी तरीके से एआईसीसी के काम में लगने के लिए स्वास्थ्य महकमे से मुक्ति दे दी जाएगी. क्योंकि गुजरात एक महत्वपूर्ण राज्य है और गुजरात में चुनाव भी है. ऐसे में चुनावी राज्य की जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है . ऐसे में रघु शर्मा स्वास्थ्य महकमे जैसे अहम विभाग को पूरा समय नहीं दे सकेंगे तो कैबिनेट विस्तार जब भी होगा राजस्थान को नया स्वास्थ्य मंत्री मिलेगा.