राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

AICC ने रघु शर्मा को गुजरात के साथ ही दमन-दीव और दादर-नगर हवेली का प्रभारी बनाया

कांग्रेस पार्टी की ओर से एक चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को गुजरात के साथ ही दमन-दीव और दादर-नगर हवेली का प्रभारी बनाया गया है. ये चौंकाने वाला फैसला इसलिए है, क्योंकि अबतक सचिन पायलट और हरीश चौधरी को एआईसीसी की तरफ से प्रभारी बनाए जाने की चर्चा हो रही थी.

rajasthan health minister gaghu sharma
रघु शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी...

By

Published : Oct 7, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर. इसे चौंकाने वाला फैसला इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि अब तक ऐसी कोई चर्चा नहीं थी कि रघु शर्मा को अचानक एआईसीसी गुजरात जैसे चुनावी राज्य की जिम्मेदारी तुरंत प्रभाव से सौंपेगी. क्योंकि रघु शर्मा के पास राजस्थान में स्वास्थ्य महकमे की भी जिम्मेदारी है.

ऐसे में कोरोना काल में स्वास्थ्य महकमे पर भी ध्यान देना आवश्यक होता है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि रघु शर्मा एक ही जिम्मेदारी निभा सकेंगे. वैसे भी गुजरात जैसे चुनावी राज्य का प्रभारी बनकर रघु शर्मा का एआईसीसी में कद बढ़ गया है. ऐसे में वह खुद भी स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहेंगे.

रघु शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी...

रघु शर्मा को कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद से दी जाएगी मुक्ति...

राजस्थान में क्योंकि अभी कैबिनेट विस्तार पेंडिंग है. ऐसे में अगले कैबिनेट विस्तार में रघु शर्मा को पूरी तरीके से एआईसीसी के काम में लगने के लिए स्वास्थ्य महकमे से मुक्ति दे दी जाएगी. क्योंकि गुजरात एक महत्वपूर्ण राज्य है और गुजरात में चुनाव भी है. ऐसे में चुनावी राज्य की जिम्मेदारी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है . ऐसे में रघु शर्मा स्वास्थ्य महकमे जैसे अहम विभाग को पूरा समय नहीं दे सकेंगे तो कैबिनेट विस्तार जब भी होगा राजस्थान को नया स्वास्थ्य मंत्री मिलेगा.

चर्चा थी हरीश चौधरी और सचिन पायलट को AICC में पद देने की, मिला रघु शर्मा को...

पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे सचिन पायलट को गुजरात या किसी अन्य चुनावी राज्य के प्रभारी पद की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसी तरीके की चर्चा राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को लेकर भी थी कि उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाया जा सकता है. लेकिन इन दोनों नेताओं से पहले जिस तरीके से रघु शर्मा को गुजरात जैसे महत्वपूर्ण और चुनावी राज्य का प्रभारी बनाया गया है, उससे हर कोई चौंक रहा है.

पढ़ें :यूपी सरकार कुछ छुपाना चाहती थी, इसलिए लखीमपुर जाने की नहीं दे रही थी अनुमति : पायलट

केसी. वेणुगोपाल से हुई मुलाकात में ही तय हो गई थी रघु शर्मा की नई जिम्मेदारी...

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा संगठन महामंत्री केसी. वेणुगोपाल से 24 सितंबर को राहुल गांधी के आवास पर मुलाकात हुई थी. उस दिन इस मुलाकात के सही मायने नहीं निकाले जा सके थे, लेकिन अब जैसे ही रघु शर्मा को गुजरात के साथ ही दमन-दीव और दादर-नगर हवेली का एआईसीसी प्रभारी बनाया गया है. उससे साफ हो गया है कि रघु शर्मा की यह जिम्मेदारी 24 सितंबर को ही तय हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details