नई दिल्ली/जयपुर. कोरोना वैक्सीनेश पर बोलेत हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेश को लेकर राजस्थान सरकार देश भर में अग्रणी रही है. हेल्थ लाइन वर्कर हो, फ्रंट लाइन वर्कर हो 60 साल और 45 साल से ऊपर आयु वाले हों, राजस्थान सरकार ने 1 करोड़ 22 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया है और जहां तक वैक्सीन की बात रही तो सीरम इंस्टीट्यूट से हमारे अधिकारियों ने बात कि तो जवाब मिला कि भारत सरकार ने पहले ही 3.75 करोड़ डोज बुक कर लिए हैं, जो 15 मई तक उनकी ही आपूर्ती नहीं कर पाएंगे तो आपको कहां से देंगे.
शर्मा ने बताया की वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान का पूरी तरीके तैयार है और इसको लेकर शानदार तरीके से प्रबंधन किया गया है. राजधानी जयपुर में हमारे पर 3 स्टोरेज सेंटर्स हैं, 7 संभागों पर भी हमने स्टोरेज कैपसिटी डेवलेप की है, मेडिकली डिस्ट्रिक्ट पर भी स्टोरेज कैपसिटी डेवलेप किए हैं और 2444 ओल्ड चेन प्वाइंट राजस्थान ने डेवलेप किए हैं. इसके साथ ही जहां वैक्सीनेट किया जाता है उन साइट्स को भी शानदार तरीके से डेवलेप किया गया है, इसीलिए राजस्थान वैक्सीनेशन में भी नंबर एक पर रहा है.