जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से तीन सप्ताह में बताने को कहा है कि प्रदेश में डेंगू की रोकथाम के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं. अदालत ने यह भी बताने को कहा है कि चिकित्सालयों में दवाइयों और रक्त सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को लेकर क्या स्थिति है.
जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस विनोद कुमार भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश हाजी आफताब की जनहित याचिका पर दिए. जनहित याचिका में कहा गया कि प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में जरूरी दवाइयों और रक्त सहित अन्य संसाधनों की कमी है. इसके अलावा राज्य सरकार ने डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम भी नहीं उठाए हैं. याचिका में कहा गया कि परकोटे के साथ ही प्रतापनगर, मानसरोवर और कई ग्रामीण इलाकों में तेजी से डेंगू फैल रहा है.