जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष सोनल तनेजा की अलवर में संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से जांच कराने के आदेश दिए (Sonal Taneja Suicide case in Alwar) हैं. अदालत ने याचिकाकर्ता को इस संबंध में अलवर एसपी को अपना अभ्यावेदन देने को कहा है.
अदालत ने कहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले की जांच दो माह में पूरी करें और एसपी मामले की मॉनिटरिंग करें. जस्टिस फरजंद अली ने यह आदेश डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के महासचिव गजराज सिंह की आपराधिक याचिका पर दिए. याचिका में कहा गया कि एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष सोनल तनेजा का शव अलवर में संदिग्ध अवस्था में मिला था. घटना को लेकर गत 29 जून को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. मामले में मृतक के आत्महत्या करने की बात की जा रही है, लेकिन अब तक मामले की जांच पूरी नहीं हुई है.