राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट ने दो आईएएस और एक RAS सहित अन्य को जारी किया अवमानना नोटिस - दो आईएएस को अवमानना नोटिस

राजस्थान हाईकोर्ट ने दो आईएएस (contempt notice to two IAS) और एक RAS को अवमानना नोटिस जारी किया है. ये नोटिस अदालती आदेश के बावजूद अवाप्त की गई भूमि का 25 फीसदी मुआवजे के तौर पर नहीं देने पर जारी किया गया है.

contempt notice to two IAS
दो आईएएस और एक RAS को अवमानना नोटिस

By

Published : Aug 14, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने अदालती आदेश के बावजूद अवाप्त की गई भूमि का 25 फीसदी मुआवजे के तौर पर नहीं देने पर प्रमुख पीएचईडी सचिव, सीकर कलेक्टर और भूमि अवाप्ति अधिकारी सहित तहसीलदार को अवमानना नोटिस जारी किए हैं. न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश रामनिवास और अन्य की अवमानना याचिका पर दिए.

याचिका में अधिवक्ता सुनील कुमार सैनी ने अदालत को बताया कि सीकर जिले में स्थित याचिकाकर्ताओं की जमीन को पीएचईडी की ओर से अवाप्त किया गया था. मामले में हाईकोर्ट ने 23 अगस्त 2017 को आदेश दिए थे कि अवाप्त की गई भूमि के बदले याचिकाकर्ताओं को बीस फीसदी आवासीय भूमि और पांच फीसदी व्यावसायिक भूमि आवंटित की जाए.

यह भी पढ़ें.हाईकोर्ट फैसला : पांच ग्राम पंचायतों के चुनाव पर लगी रोक जारी

याचिका में कहा गया कि चार साल की अवधि बीत जाने के बाद भी याचिकाकर्ताओं को मुआवजे के तौर पर भूमि का आवंटन नहीं हुआ है. ऐसे में अदालती अवमानना के दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें दंडित किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details