जयपुर.राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का तीसरा चरण गुरुवार से शुरू (Third phase of Rajasthan Gramin Olympic Khel) होगा. सभी जिलों में इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. इस दौरान प्रदेश भर में 3100 से अधिक टीमों के 34 हजार से अधिक खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे. जिला स्तरीय प्रतियोगिता 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी.
ग्रामीण ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिला स्टेडियमों में खिलाड़ी पहुंचना शुरू हो गए हैं. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में ग्रामीण ओलंपिक के तीसरे चरण की शुरुआत मुख्य सचिव उषा शर्मा करेंगी और इस दौरान जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी मौजूद रहेंगे.
पढ़ें:Rajiv Gandhi Olympic Khel 2022, ग्रामीण खेलों के बाद अब शहरी ओलंपिक का भी होगा आयोजन
कलेक्टर ने बताया कि जिले के एसएमएस स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. पहले दो चरण के विजेता खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे. जयपुर जिले की 22 ब्लॉक की टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जिनमें 1800 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं. 29 सितंबर को खेल प्रतियोगिता के तीसरे चरण की शुरुआत होगी. बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था कर दी गई है.