जयपुर.राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rajasthan Gramin Olympic Khel) की शुरुआत आज से होने जा रही है लेकिन इससे पहले आयोजन को लेकर लापरवाही देखने को मिली. नागौर से आई 66 महिला खिलाड़ियों को सड़क पर रात बितानी पड़ी. इनके अलावा गंगानगर समेत विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों को राजधानी में बेकदरी का दंश झेलना पड़ा. यहां तक कि आयोजकों ने खिलाड़ियों और उनके कोच के फोन तक नहीं उठाए.
राज्य स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज से होने जा रही है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य स्तरीय खेलों का शुभारंभ करेंगे. लेकिन इन खेलों को लेकर लापरवाही देखने को मिली, दरअसल नागौर जिले से आई महिला खिलाड़ियों की एक टीम को सड़क पर रात बितानी पड़ी. नागौर की टीम जब होटल में पहुंची तो उन्हें बोला गया कि आपकी बुकिंग होटल में नहीं है. इसके बाद खिलाड़ी रात भर सड़क पर परेशान होते रहे.