राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राज्यपाल मिश्र ने अर्पित की श्रद्धाजंलि - ज्योतिबा फुले को श्रद्धाजंलि

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. राज्यपाल ने कहा कि ज्योतिबा फुले की बताई राह आज भी प्रासंगिक है.

jaipur news, rajasthan Governor Mishra
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर राज्यपाल मिश्र ने अर्पित की श्रद्धाजंलि

By

Published : Apr 10, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज शनिवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया है. राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे.

उन्होंने जाति-प्रथा, अंधविश्वास, छुआछूत और मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों से समाज को मुक्त करवाने के लिए सतत संघर्ष किया था और विधवा विवाह पर जोर देकर उस समय में महिलाओं को सम्मान दिलाने की मुहिम चलाई. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने वंचित वर्ग के कल्याण, नारी-शिक्षा, विधवा-विवाह और किसानों के हित के लिए निरंतर कार्य किया. इसी का परिणाम है कि अब समाज के वंचित तबकों को उनका हक मिलने लगा है.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : क्लिंकर की गर्द दे रही लोगों को दर्द...भरतपुर में 4 किमी क्षेत्र प्रदूषित, गंभीर बीमारियों का खतरा

राज्यपाल मिश्र ने आमजन से अपील की है कि समाज सुधार के लिए महात्मा फुले के विचारों से प्रेरणा लेते हुए सम्पूर्ण मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने का संकल्प लें. उन्होंने खास तौर पर युवाओं को महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन आदर्शों को अपनाकर उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details