जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज शनिवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया है. राज्यपाल मिश्र ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे.
उन्होंने जाति-प्रथा, अंधविश्वास, छुआछूत और मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों से समाज को मुक्त करवाने के लिए सतत संघर्ष किया था और विधवा विवाह पर जोर देकर उस समय में महिलाओं को सम्मान दिलाने की मुहिम चलाई. राज्यपाल मिश्र ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने वंचित वर्ग के कल्याण, नारी-शिक्षा, विधवा-विवाह और किसानों के हित के लिए निरंतर कार्य किया. इसी का परिणाम है कि अब समाज के वंचित तबकों को उनका हक मिलने लगा है.