जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र की आज गुरुवार को तबीयत नासाज हो गई. इसके बाद राज्यपाल कलराज मिश्र राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे. यहां उनकी यूटीआई इंफेक्शन से संबंधित अल्ट्रा साउंड जांच करवाई गई है. हालांकि उनकी दो दिन पहले कोविड जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
बताया जा रहा है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में राज्यपाल कलराज मिश्र की यूटीआई इंफेक्शन से संबंधित अल्ट्रासाउंड जांच करवाई गई है. यह भी बताया जा रहा है कि यूरिन इंफेक्शन से संबंधित मामलों में यह जांच होती है. इस जांच के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन के लिए रवाना हो गए.