जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा वर्ल्ड ब्राह्मण कॉन्फ्रेंस रविवार को वर्चुअल आयोजित की जाएगी. वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि होंगे, जो कि ऑनलाइन इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे विश्व से 5 लाख ब्राह्मण समाज के लोग जुड़ेंगे. इसमें कोरोना संकट काल में ब्राह्मणों की भूमिका पर चर्चा होगी.
आज वर्ल्ड ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा वर्ल्ड ब्राह्मण कॉन्फ्रेंस रविवार को वर्चुअल आयोजित की जाएगी. वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. वर्ल्ड ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस अलग-अलग चरणों मे आयोजित होगी. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे विश्व से 5 लाख ब्राह्मण समाज के लोग जुड़ेंगे.
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में विशिष्ट अतिथि लंदन के सांसद डॉ. वीरेंद्र शर्मा होंगे. इसके साथ ही लंदन से ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के चेयरमैन डॉ. दिवाकर शुक्ल, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन मांगेराम शर्मा, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन कनाडा के चेयरमैन डॉक्टर आजाद कौशिक, यूएसए के फाउंडिंग प्रेसिडेंट डॉक्टर ओम शर्मा, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रेसिडेंट संतोष शुक्ला, ग्लोबल ब्राह्मण फेडरेशन इटली के प्रेसिडेंट नरिसन्त शर्मा अतिथि होंगे.
पढ़ें:Corona Update: प्रदेश में 711 नए केस आए सामने, कुल आंकड़ा 28,500
वर्ल्ड ब्राह्मण वर्चुअल कॉन्फ्रेंस अलग-अलग चरणों मे आयोजित होगी. इसमें कोरोना संकट काल में विश्वभर में मौजूद ब्राह्मण समाज के द्वारा किए गए कार्यों, किस प्रकार से समाज आगे कार्य करे और भारतीय सनातन संस्कृति का किस प्रकार से कोरोना संकट काल में जुड़ाव हो, उस पर मंथन होगा. इस अवसर पर विभिन्न चरणों में चर्चा के बाद कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.