जयपुर.राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की विशेष ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली. इस दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कलाओं के संरक्षण, उनके प्रोत्साहन के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में सभी की समुचित सहभागिता रखे जाने का आह्वान किया. उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक कला के संचालन और कार्यकारी समिति में किए जाने वाले परिवर्तन में सभी की समुचित भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के साथ ही इन दोनों समितियों को और अधिक प्रभावी किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
वर्चुअल बैठक में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन-द्वीप, दादरा-नगर हवेली आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में राज्यपाल मिश्र ने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े कलाकारों, समिति सदस्यों, अधिकारियों के सुझाव भी सुने और कहा कि जनजाति और ग्रामीण कलाओं के संरक्षण और विकास के लिए सभी स्तरों पर समन्वय रखते हुए कार्य किए जाने चाहिए. संवादहीनता आशंका उत्पन्न होती है, इसलिए इससे सभी स्तरों पर बचना चाहिए.