राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल ने ड्राइ रन वैक्सीन की ली जानकारी....टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से अंजाम देने के दिए निर्देश - राज्यपाल कलराज मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजभवन में जयपुर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मुलाकात की. राज्यपाल ने कोरोना से बचाव के लिए ड्राई रन के आधार पर वास्तविक टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप में अंजाम देने के निर्देश दिए.

instruction fr awareness of coronavirus , rajasthan governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र ...

By

Published : Jan 2, 2021, 10:28 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजभवन में जयपुर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मुलाकात की. राज्यपाल ने कोरोना से बचाव के लिए ड्राई रन के आधार पर वास्तविक टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप में अंजाम देने के निर्देश दिए. साथ ही, जिला प्रशासन को समुचित प्रक्रियाओं का पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए आम जन से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और स्वच्छता नियमों की समुचित पालना करने की भी अपील की है.

पढ़ें:राजस्थान में नए कोरोना का खतरा ! ब्रिटेन से लौटे 5 यात्री ट्रेस, 12 की तलाश जारी

उन्होंने कहा कि कोरोना जब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक सावधानी रखते हुए सतर्कता के उपाय अपनाना जरूरी है. जिला कलक्टर ने राज्यपाल को ड्राई रन वैक्सीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके जरिए यह टेस्‍ट किया जाएगा कि वैक्सीनेशन का जो प्‍लान बनाया गया है, वह कितना कारगर है.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के बाद नया खतरा! सैकड़ों कौवों ने तोड़ा दम...इंसानों पर भी संकट

राज्यपाल से मिले अर्जुन सिंह बामनिया

राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार को राजभवन में प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग राज्य मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने मुलाकात की. उनकी राज्यपाल से यह शिष्टाचार भेंट थी. राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों, सौर उर्जा के उपयोग और समाज कल्याण से संबंधित योजनाओ के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details