जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजभवन में जयपुर जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मुलाकात की. राज्यपाल ने कोरोना से बचाव के लिए ड्राई रन के आधार पर वास्तविक टीकाकरण अभियान को प्रभावी रूप में अंजाम देने के निर्देश दिए. साथ ही, जिला प्रशासन को समुचित प्रक्रियाओं का पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए आम जन से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और स्वच्छता नियमों की समुचित पालना करने की भी अपील की है.
पढ़ें:राजस्थान में नए कोरोना का खतरा ! ब्रिटेन से लौटे 5 यात्री ट्रेस, 12 की तलाश जारी
उन्होंने कहा कि कोरोना जब तक पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता, तब तक सावधानी रखते हुए सतर्कता के उपाय अपनाना जरूरी है. जिला कलक्टर ने राज्यपाल को ड्राई रन वैक्सीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसके जरिए यह टेस्ट किया जाएगा कि वैक्सीनेशन का जो प्लान बनाया गया है, वह कितना कारगर है.