जयपुर.प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट बदस्तूर जारी है. मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना भी लगाया जाता है लेकिन अभी तक इस अपराध के लिए कोई कठोर सजा का प्रावधान नहीं है. ऐसे में मिलावट करने वाले आसानी से बच जाते हैं लेकिन अब राज्य सरकार इन मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. प्रदेश सरकार जल्द ही नया कानून लाने जा रही है जिसके बाद मिलावट को गंभीर अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाएगा. इसके बाद मिलावट करना गैर जमानती अपराध होगा.
मामले को लेकर निदेशक जनस्वास्थ्य विभाग डॉ. केके शर्मा का कहना है कि चिकित्सा विभाग की ओर से समय-समय पर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जाता है जिसमें विभाग ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का सहयोग भी लिया जाता है. खाद्य पदार्थों में मिलावट मिलने पर मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन मौजूदा समय में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बनाए गए कानून के तहत ही मिलावटखोरों पर कार्रवाई हो रही है. ऐसे में मिलावट खोर जुर्माने की राशि जमा करा कर बरी हो जाता है लेकिन अब सरकार की ओर से नया कानून तैयार किया गया है जिसके बाद मिलावट करना एक गंभीर अपराध की श्रेणी में शामिल होगा.
पढ़ें:Special: राजस्थान में बढ़ रही असलहों की तस्करी, नकेल कसने के लिए पुलिस चलाएगी स्पेशल ऑपरेशन