राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली की बढ़ी हुई दरों पर सियासत शुरू, पूनिया ने पूछा- क्या हुआ कांग्रेस तेरा वादा, वो कसम वो इरादा - उपभोक्ताओं को झटका

प्रदेश में बढ़ी बिजली की दरों पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने आरोप लगाया है कि सरकार अपने जन घोषणा पत्र में किए वादे से मुकर गई है. पढ़ें विस्तृत खबर...

Satish poonia, बिजली दरों में बढ़ोतरी
satish poonia reactions on increased electricity rates

By

Published : Feb 6, 2020, 8:15 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बिजली की बढ़ी हुई दरों पर सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा नई टैरिफ जारी करने के बाद प्रदेश की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोल दिया. पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने जन घोषणा पत्र से मुकर गई है जिसमें कांग्रेस ने 5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण बिजली देने का वादा किया था.

बिजली की बढ़ी हुई दरों पर सियासत शुरू, पूनिया ने कहा- सरकार अपने वादे से मुकरी

पढ़ेंःबिजली की दरों में प्रति यूनिट 10 से 11 फीसदी बढ़ोतरी, उपभोक्ताओं को झटका और उद्योगों को राहत

उन्होंने ट्विटर के जरिए और अपना बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि राजस्थान में किसान कड़ाके की ठंड में बिजली मिलने पर उपभोग कर रहे थे. जिसके चलते कई किसानों की मौत तक हो गई लेकिन सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. उन्होंने कहा कि सरकार ना किसानों के हितेषी रही ना ही अन्य उपभोक्ताओं की. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और अब उसे जल्द ही एक जनाक्रोश का सामना भी करना पड़ेगा.

पढ़ेंःस्पेशल : भिक्षावृत्ति मुक्त जयपुर के लिए अब 3 संस्थाओं के साथ MoU करेगी सरकार, जोड़ा जाएगा मुख्यधारा से

गौरतलब है कि गुरुवार को राजस्थान में विद्युत विनियामक आयोग ने डिस्कॉम की ओर से दायर की गई टैरिफ पिटिशन को मंजूरी दे दी जिसके बाद प्रदेश में बिजली की दरों में 10 से 11 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी कर दी गई है. हालाकि बढ़ी हुई दरों का भार 50 फीसदी उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. वहीं, नए टैरिफ में उद्योगों को राहत प्रदान की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details