राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू

राजस्थान की गहलोत सरकार ने शुक्रवार को कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. राजस्थान में पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा.

Guidelines regarding corona,  Rajasthan government released new guideline
राजस्थान की गहलोत सरकार

By

Published : Apr 23, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 6:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए गहलोत सरकार ने और सख्ती की है. शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें राजस्थान में पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. साथ ही नई गाइडलाइन में और सख्ती करते हुए छूट के दायरे को कम कर दिया गया है.

नई गाइडलाइन-1

पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत

राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर इस हफ्ते भी शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है. राजस्थान सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. नई गाइडलाइन में केवल जरूरी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है. यदि कोई भी व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर निकला तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नई गाइडलाइन-3

बता दें, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गहलोत सरकार ने 18 अप्रैल से जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया है. इसको लेकर गृह विभाग ने पहले ही दिशा निर्देश जारी किए हैं. लेकिन इस जन अनुशासन पखवाड़ा को और सख्त करने के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Apr 23, 2021, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details