जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए गहलोत सरकार ने और सख्ती की है. शुक्रवार को गृह विभाग की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें राजस्थान में पिछले हफ्ते की तरह ही इस हफ्ते भी शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. साथ ही नई गाइडलाइन में और सख्ती करते हुए छूट के दायरे को कम कर दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत
राजस्थान सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर इस हफ्ते भी शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण रूप से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है. राजस्थान सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. नई गाइडलाइन में केवल जरूरी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है. यदि कोई भी व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर निकला तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गहलोत सरकार ने 18 अप्रैल से जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया है. इसको लेकर गृह विभाग ने पहले ही दिशा निर्देश जारी किए हैं. लेकिन इस जन अनुशासन पखवाड़ा को और सख्त करने के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.