जयपुर.कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को 9वीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया.
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ही इस बात का प्रस्ताव रखा था कि कोरोना संक्रमण का खतरा इस बार बच्चों में और युवाओं में ज्यादा है, ऐसे में अगर बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है या फिर उनकी परीक्षाएं ली जाती है तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा.
पढ़ें-राजस्थान में भी अकेले कार चलाने वाले व्यक्ति के लिए मास्क लगाना हो सकता है अनिवार्य, दिल्ली HC के फैसले पर हो रहा है विचार
उन्होंने यह भी कहा था कि बच्चों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है. ऐसे में सरकार को इस बात पर पुनर्विचार करना चाहिए कि 12वीं तक की स्कूलों को बंद करने के साथ ही आठवीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया जाए.