राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान सरकार ने 11 नगरीय निकायों में 67 पार्षदों का किया मनोनयन - झालावाड़ में पार्षद मनोनित

विभिन जिलों के नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी कर दी गई है. स्वायत्त शासन विभाग ने शनिवार को 11 नगरीय निकायों के 67 मनोनीत पार्षदों की सूची जारी की.

राजस्थान सरकार, rajasthan goverment
11 नगरीय निकायों में 67 पार्षदों का किया मनोनयन

By

Published : Sep 25, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 8:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2021 पास हुआ. जिसमें नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की संख्या बढ़ा दी गई. जिसके बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर है. स्वायत्त शासन विभाग ने शनिवार को 11 नगरीय निकायों के 67 मनोनीत पार्षदों की सूची जारी की.

पढ़ेंःराष्ट्रीय बाल आयोग की गहलोत सरकार को चिट्ठी, कहा- राजस्थान अनिवार्य विवाह पंजीकरण (संशोधन) विधेयक-2021 पर करें पुनर्विचार

स्वायत्त शासन विभाग ने झालावाड़ नगर परिषद सहित 11 नगरीय निकायों में 67 सदस्यों को नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं. राज्यपाल की आज्ञा से स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने विभिन जिलों के नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की है.

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6(1)(क)(ii)(iv) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार के आगामी आदेश या नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका मंडल की अवधि तक के लिए नगरीय निकायों में सदस्यों का मनोनयन किया गया है.

इन निकायों में की गई मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति:

निकाय सदस्यों की संख्या
श्रीविजयनगर 6 सदस्य
मेड़ता सिटी 6 सदस्य
सोजत सिटी 6 सदस्य
चिड़ावा 6 सदस्य
झालावाड़ 7 सदस्य
झालरापाटन 6 सदस्य
अकलेरा 6 सदस्य
भवानी मंडी 6 सदस्य
पिड़ावा 6 सदस्य
नदबई 6 सदस्य
श्रीडूंगरगढ़ 6 सदस्य

बता दें कि राजस्थान नगरपालिका संशोधन विधेयक 2021 पास होने के साथ ही नगर निगम बोर्ड में मनोनीत सदस्यों की संख्या 6 से बढ़ाकर 12, नगर परिषद में 5 से बढ़ाकर 8 और नगर पालिका में 4 से बढ़ाकर 6 कर दी गई. वहीं, एक मनोनीत सदस्य विशेष योग्यजन होना भी निर्धारित किया गया.

झालावाड़ नगर परिषद में पार्षदों मनोनीत

झालावाड़ के नगर निकायों में मनोनीत पार्षदों का इंतजार अब खत्म हो गया है. राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने शनिवार को जिले की 1 नगर परिषद और 4 नगर पालिकाओं में मनोनीत पार्षदों की घोषणा कर दी है. झालावाड़ नगर परिषद में , झालरापाटन नगर पालिका में 6, अकलेरा नगरपालिका में 6, भवानीमंडी नगर पालिका में 6 और पिड़ावा नगर पालिका में 6 पार्षदों को मनोनीत किया गया है. ऐसे में जिले की कुल 5 नगरीय निकायों में कुल 31 पार्षदों को मनोनीत किया गया है.

ये रही सूची...

झालावाड़ नगरपरिषद में अहफाज अली, नमन जैन, संजीव कुमार वर्मा, मधु सिकरवार, चेतन नरवाल, अविनाश बडेरिया, राहुल यादव और ओमप्रकाश पाठक को मनोनीत किया गया है. वहीं, झालरापाटन नगरपालिका में तूफान सिंह गुर्जर, विक्रम डागर, राजेश बैरवा, शैलेन्द्र जैन, तसनीम, चन्द्रशेखर शर्मा को मनोनित किया गया है. अकलेरा नगरपालिका में अय्यूब मंसूरी, लतीफ मोहम्मद, विमला पारेता, शक्कर बाई, नेमीचन्द्र मीणा, विजय कुमार नाहर को मनोनित किया गया है.

भवानीमंडी नगरपालिका से बृजराजसिंह, गुलाब ख्वानी, मोहम्मद जाहिद, राजेन्द्र कुमार बैरवा, कैलाश जजावरा, पुखराज जैन को मनोनीत किया गया है. पिड़ावा नगरपालिका में दिलीप शर्मा, दीपिका बागवान, आकाश धोबी, राजेन्द्र मीणा, जान मोहम्मद, मुकेश जैन को मनोनीत किया गया है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details