जयपुर.राजस्थान सरकार ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए राजस्थान के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त कर इसका सिलेबस भी जारी कर दिया है. सरकार ने राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड को इस भर्ती के लिए नोडल एजेंसी बनाया है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Education Minister Govind Singh Dotasara) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ट्वीट किया कि प्रदेश के युवाओं से किए गए वादे के अनुसार कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को जल्द पूरा करने के लिए सभी विभागीय प्रक्रियाओं को जल्द पूरा किया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही भर्ती का सिलेबस भी जारी कर दिया गया है.