राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए दवाएं खरीद रही गहलोत सरकार, जारी कर रही ग्लोबल टेंडर - Black fungus case

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाली दवा के 2500 वॉइल खरीदने के सीरम कंपनी को क्रयादेश दे दिए हैं.

Black fungus case,  Gehlot Government
गहलोत सरकार

By

Published : May 17, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके बाद इसके इलाज को लेकर सरकार की ओर से दवा की खरीद की बात कही जा रही है. मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है.

ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए दवाएं खरीद रही गहलोत सरकार

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी 10 लाख मास्क वितरित...वर्चुअल बैठक में CM गहलोत का संदेश- सभी मिलकर करें काम

राज्य सरकार ने लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी के 2500 वॉइल खरीदने के सीरम कंपनी को क्रयादेश दे दिए हैं. सरकार देश की 8 बड़ी फार्मा कंपनियों से संपर्क कर रही है और दवा की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर भी किया जा रहा है.

भारत सरकार से 50 हजार वॉइल देने का आग्रह

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अन्य दवाओं की तरह केंद्र सरकार ने ब्लैक फंगस की दवा को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है और वही राज्यों को आपूर्ति कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को भारत सरकार से केवल 700 वॉइल ही प्राप्त हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात कर राज्य को कम से कम 50 हजार वॉइल देने का आग्रह किया है.

जारी कर रही ग्लोबल टेंडर

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि प्रदेश में मरीजों के अनुपात में दवाओं का वितरण करे ताकि इस गंभीर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के बाद डायबिटीज के मरीज, ज्यादा समय तक आईसीयू में रहने, संक्रमण और स्टेरॉइड दवाओं के ज्यादा इस्तेमाल और कमजोर इम्यून सिस्टम के चलते ब्लैक फंगस के शिकार हो जाते हैं.

ब्लड शुगर का स्तर नियमित जांच करते रहें

रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना के इलाज के दौरान ब्लड शुगर का स्तर नियमित जांच करते रहें. ज्यादा ब्लड शुगर होने पर इस रोग की आशंका बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड के दौरान सीमित मात्रा में स्टेरॉइड देने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

100 मरीज ब्लैक फंगस से प्रभावित

डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में करीब 100 मरीज ब्लैक फंगस से प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में भी बीमारी के उपचार के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है, जहां पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की ओर से सुझाए दवा के विकल्पों पर भी राज्य सरकार काम कर रही है. किसी विशेषज्ञों के अंतिम निर्णय पर वैकल्पिक दवाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details