राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Republic Day Celebration 2022: 26 जनवरी समारोह में बच्चे और बुजुर्ग नहीं होंगे शामिल, कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने जारी की गाइडलाइन - Corona Guidelines For 26 January Celebration In Rajasthan

प्रदेश में 26 जनवरी को राज्य स्तरीय, जिला और संभाग स्तर पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह ( Republic Day Celebration 2022) में स्कूली बच्चे और बुजुर्ग शामिल नहीं होंगे. कोरोना महामारी में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच सरकार ने समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी (Rajasthan Government Issues New Corona Guidelines on Republic Day Celebration 2022) कर दिए हैं.

Republic Day Celebration 2022
26 जनवरी समारोह में बच्चे और बुजुर्ग नही होंगे शामिल

By

Published : Jan 19, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Jan 19, 2022, 1:54 PM IST

जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण और खतरे को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसमें साफतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल न होने की ताकीद की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से ये गाइडलाइन जारी (Rajasthan Government Issues New Corona Guidelines on Republic Day Celebration 2022) किया गया है.

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गये दिशा - निर्देशों में कहा गया है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सम्पूर्ण राज्य में गरिमापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए , लेकिन प्रदेश में कोरोना महामारी को देखते हुए समारोह को सीमित संख्या में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल और सभी जिला मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री झंडा रोहण करेंगे. समारोह में स्कूली बच्चों के किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे .

पढ़ें- गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को किया जा सकता है अनुमोदित

यह जारी हुए दिशा-निर्देश (Corona Guidelines For 26 January Celebration In Rajasthan)

1. सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा
2. गणतंत्र दिवस समारोह-2022 के अवसर पर 26 जनवरी 2022 को संभागीय जिला मुख्यालयों (जयपुर के राज्य स्तरीय समारोह को छोड़कर कर ) पर आयोजित कार्यक्रमों में ध्वजारोहण प्रभारी मंत्री करेंगे. यदि इस अवसर पर प्रभारी मंत्री उपस्थित न हो तो ऐसी स्थिति में सम्भागीय मुख्यालय पर संभागीय आयुक्त या जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे
3. संभागीय और जिला स्तर पर राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा . जिसमें अर्द्धसैनिक बल , पुलिस की टुकड़ियां भाग लेंगी. साथ ही सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और सामूहिक नृत्य, देशभक्ति के गीत गाये जायें. कोरोना महामारी के मद्देनजर छात्र/छात्राओं को कार्यक्रमों में शामिल नहीं किया जायेगा .
4. जिलों के मुख्य समारोह में राज्यपाल का संदेश पढ़ा जायेगा.
5. कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स ,पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों , सफाईकर्मियों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी को भी सीमित संख्या में आमंत्रित किया जा सकता है .
6. सीमित संख्या में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकता है .
7. शिक्षण संस्थाएं अपने यहां समारोह की व्यवस्था करें, इस अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान भी करें. लेकिन छात्र/छात्राओं को कार्यक्रम शामिल नहीं किया जाये .
8. राष्ट्रीय एकता को ध्यान में रखते हुये विभिन्न समुदायों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए और कार्यक्रम की व्यवस्था इस प्रकार की जाये कि जनता स्वयं उसमें आगे होकर भाग ले सके.
9. सभी स्थानीय संस्थायें और जन साधारण राष्ट्रीय पर्व पर अपने-अपने भवनों, निवास स्थानों पर ध्वज फहराये.
10. स्थानीय सांसदों, विधायकों और जिलों में निवास कर रहे और शहीदों के परिवार के सदस्यों को जिला मुख्यालय उपखण्ड और तहसील मुख्यालय पर आयोजित समारोह में आमंत्रित किया जाये साथ ही उनके उचित सम्मान के साथ बैठाने की व्यवस्था की जाये.
11. कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता सेनानियों और अन्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर आमंत्रित नहीं किया जाये . इसके स्थान पर उन्हें शुभकामना कार्ड निवास के पते पर भेजा जाये, जिसमें कोरोना के कारण उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर आमंत्रित नहीं किये जाने का उल्लेख हो . छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाये .
12. अखिल भारतीय सेवाओं (ALL INDIA SERVICES) के सेवानिवृत्त अधिकारियों और अन्य सेवानिवृत्त अधिकारियों को आमंत्रित किया जाये साथ ही उनके उचित सम्मान के साथ बैठाने की व्यवस्था की जाये . यह व्यवस्था ऐसी हो कि जिससे आमंत्रित जन को यह महसूस हो कि उन्हें उचित सम्मान दिया गया है. साहित्य कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वाले सुप्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाये .
13. भारत रत्न , राजस्थान स्न, पद्म विभूषण, पदम भूषण और पदमश्री उपाधि के साथ अर्जुन पुरस्कार परमवीर महावीर को चक्र और राज्यस्तर/ जिलास्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाये .
14. उपखण्ड स्तर के समारोह में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की ओर से राष्ट्रीय झण्डा फहराने का कार्य किया जायेगा तथा राष्ट्रगान होगा .
15. पंचायत मुख्यालयों पर सरपंचों की ओर से ध्वज फहराने की रस्म अदा की जायेगी. जिन स्थानों पर पंचायत/नगर निकाय में चुनाव / उपचुनाव संभावित है, उन पंचायत / नगर निकायों और समारोह में प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय इत्यादि में से जो भी उच्च स्तर का सरकारी विद्यालय होगा . उसके प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य की ओर से ध्वज फहराने की रस्म अदा की जायेगी.

16. नगर निगम / नगर परिषद / नगर पालिका / पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव / उप चुनाव होने की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही की जाये.

बीकानेर में भी नहीं होगा समारोह का आयोजन: बीकानेर में जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस के आयोजन को भी सीमित करने का निर्णय किया है. इसको लेकर बुधवार को बीकानेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर और गणतंत्र दिवस आयोजन के प्रभारी अरुण प्रकाश शर्मा ने आदेश जारी किए हैं. जारी आदेशों के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक आयोजन और सम्मान समारोह का आयोजन नहीं होगा. इस बार जारी आदेशों के मुताबिक केवल मुख्य अतिथि की ओर से ध्वजारोहण कर सलामी और मार्च पास्ट, परेड निरीक्षण और राज्यपाल के संदेश का पालन किया जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2022, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details