राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ा : पैकेज 2.2 में जोड़े 15 नए हैल्थ बेनिफिट, जटिल बीमारियों में भी मिलेगा निःशुल्क उपचार - chiranjeevi yojana in rajasthan

राजस्थान में चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है. गहलोत सरकार ने चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाते हुए पैकेज 2.2 में 15 नए हैल्थ बेनिफट शामिल किए हैं. इस निर्णय के बाद जटिल बीमारियों का भी निःशुल्क उपचार करा सकेंगे.

chiranjeevi yojana free treatment
चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ा

By

Published : Dec 3, 2021, 9:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाते हुए पैकेज 2.2 में 15 नए हैल्थ बेनिफिट को शामिल किया है. इस नए हैल्थ पैकेज के बाद जटिल बीमारियों का भी निःशुल्क उपचार मिल सकेगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हैल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों को अधिक तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न हैल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में वृद्धि को मंजूरी दी है . गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में अधिक संख्या में बड़े एवं नए निजी अस्पताल इस योजना से जुड़ पाएंगे . साथ ही पैकेज 2.2 के तहत नए जोड़े गए 15 पैकेज में शामिल विभिन्न जटिल बीमारियों में भी रोगियों का निःशुल्क उपचार संभव होगा .

बता दें कि प्रदेशवासियों को इलाज के खर्च से चिंतामुक्त करने के लिए इस वर्ष 1 मई को यह योजना प्रारंभ की गई थी . योजना में सरकारी चिकित्सालयों के साथ ही 471 पंजीकृत निजी चिकित्सालयों के माध्यम से 5 लाख रूपए तक का कैशलेस उपचार दिया जा रहा है. वर्तमान में इंश्योरेंस कंपनी नेशनल हैल्थ एजेंसी के माध्यम से हैल्थ बेनिफिट पैकेज 2.0 के अन्तर्गत बीमारियों के 1572 पैकेज में रोगियों का निःशुल्क उपचार हो रहा है.

पढ़ें- महंगाई हटाओ रैली : कांग्रेस की बैठक में बनी रणनीति, ओमीक्रोन के खतरे पर पूछा गया सवाल टाल गए माकन

सीएम गहलोत ने अब हैल्थ बेनिफिट पैकेज 2.2 के अन्तर्गत 15 और नए पैकेज जोड़ने की मंजूरी दी है . जिससे योजना में अब रोगियों को ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट सर्जरी और इसके पोस्ट ट्रांसप्लांट मेडिकेशन, ऑर्थ्रोस्कॉपी, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग से संबंधित जनरल सर्जरी के साथ विभिन्न न्यूरोसर्जरी से संबंधित निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल सकेगी . हैल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में इस वृद्धि पर राज्य सरकार अनुमानित 350 करोड़ रूपए का वित्तीय भार वहन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details