जयपुर.सांगानेर एयरपोर्ट को अडानी ग्रुप के हाथों देने के बाद राजस्थान सरकार ने स्टेट हैंगर के कब्जे की तैयारियां तेज कर दी हैं. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का शीघ्र कब्जा देने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को बैठक में प्रदेश के सात शहरों में एयरपोर्ट विकास और विस्तार के लिए आवश्यक भूमि आवंटन करने के संबंध में विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को जयपुर एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के लिए आवंटित जमीन का कब्जा शीघ्र देने के निर्देश दिए.
पढ़ें-जयपुर : बदमाशों ने एटीएम बूथ को गैस कटर से काटा, मशीन और नकदी जलकर नष्ट
मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि एयरपोर्टअथॉरिटी ने शीघ्र कार्रवाई कर जमीन सुपुर्द करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को प्रवेश पास सहित अन्य मसलों पर आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए निर्देश दिए है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने बीकानेर में नाल एयरपोर्ट को नजदीक की जमीन आवंटन के लिए वन भूमि के डायवर्जन का प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए.