जयपुर. गहलोत सरकार ने प्रदेश के राजकीय कर्मचारी और अधिकारियों के तबादलों की तारीख दूसरी बार बढ़ा दी है. इससे प्रदेश के आठ लाख कर्मचारियों और अधिकारियों को राहत मिली है.
पढ़ेंःशून्यकाल में गूंजा बेरोजगारी का मुद्दा, पूनिया की श्वेत पत्र जारी करने की मांग...देवनानी बोले- RPSC बन गया कांग्रेस लोक सेवा आयोग
सरकार ने तबादलों की अंतिम तिथि को 15 सितंबर से बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया है. प्रशानिक समन्यव समिति की ओर जारी आदेश के अनुसार 15 दिन के लिए तबादलों की तारीख को और आगे आगे बढ़ा दिया है. अब 30 सितंबर तक अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे. इससे पहले तबादलों की अंतिम तिथि 15 सितंबर तक थी.
दूसरी बार बढ़ी तारीख
इससे पहले भी गहलोत सरकार ने तबादलों की तारीख को बढ़ाया था. पहले 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों पर रोक हटाई गई थी. उसके बाद एक महीने का समय बढ़ाते हुए इसे 15 सितंबर तक कर दिया गया था, लेकिन अब इसमें 15 दिन और बढ़ाते हुए 30 सितंबर तक कर दिया गया है.
ऑनलाइन स्वीकार किए गए आवेदन
राज्य सरकार ने 14 जुलाई को तबादलों पर बैन हटाते हुए कर्मचारी अधिकारियों को कोविड-19 की पालना के भी निर्देश दिए थे. साथ ही ये भी निर्देश भी दिए गए थे कि तबादलों के लिए आवेदन का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की वेबसाइट पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए कोई भी आवेदक कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होगा और ना ही विभाग कोई कागजी आवेदन पत्र पर विचार करेगा.