राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टोक्यो पैरालंपिक में परचम लहराने के बाद लौटे चार खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने इनाम में दिए 10 करोड़ रुपए - Avani Lekhara

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo 2020 Paralympics) में मेडल जीतकर देश को गोरवांवित करने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपए बतौर इनाम दिया है. ये राशि अवनी लेखरा, कृष्णा नागर, देवेंद्र झाझड़िया और सुरेंद्र गुर्जर को वितरित किए गए.

Tokyo 2020 Paralympics, Jaipur News
टोक्यो पैरालंपिक

By

Published : Sep 10, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 5:21 PM IST

जयपुर.टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo 2020 Paralympics) में जीत का परचम लहराने के बाद मेडल लेकर जयपुर पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इसके बाद खिलाड़ियों को एसएमएस स्टेडियम ले जाया गया, जहां बतौर इनाम 10 करोड़ रुपए दिए गए.

सरकार की ओर से स्वीकृत की इनाम के तहत अवनी लेखरा (Avani Lekhara) को गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर 4 करोड़ रुपए, कृष्णा नागर (Krishna Nagar) को गोल्ड जीतने पर 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं. जबकि देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को सिल्वर मेडल जीतने पर 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सुंदर गुर्जर (Sundar Gujjar) को 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई. इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हाल ही में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन खिलाड़ियों के सम्मान में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

राज्य सरकार से पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मानित

यह भी पढ़ें.टोक्यो पैरालंपिक में मेडल विजेता खिलाड़ी पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे अशोक चांदना

मंत्री ने कहा यदि कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी कोई गाइडलाइन नहीं होती तो निश्चित तौर पर इन खिलाड़ियों का शानदार तरीके से स्वागत किया जाता और एक भव्य कार्यक्रम भी खेल विभाग की ओर से आयोजित होता. मंत्री ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot) की तबीयत ठीक होने पर वे खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details