जयपुर.टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo 2020 Paralympics) में जीत का परचम लहराने के बाद मेडल लेकर जयपुर पहुंचे खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. इसके बाद खिलाड़ियों को एसएमएस स्टेडियम ले जाया गया, जहां बतौर इनाम 10 करोड़ रुपए दिए गए.
सरकार की ओर से स्वीकृत की इनाम के तहत अवनी लेखरा (Avani Lekhara) को गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर 4 करोड़ रुपए, कृष्णा नागर (Krishna Nagar) को गोल्ड जीतने पर 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं. जबकि देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) को सिल्वर मेडल जीतने पर 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सुंदर गुर्जर (Sundar Gujjar) को 1 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई. इस दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि हाल ही में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से आयोजन पर पाबंदी लगाई गई है. लेकिन खिलाड़ियों के सम्मान में एक छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया है.