राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बालिका शिक्षा के लिए गहलोत सरकार ने दिए 42.78 करोड़, खातों में हो रहा Transferred - बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा 2019 में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाने के लिए राशि उनके खातों में स्थानान्तरित की जा रही है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठक में यह तय हुआ था.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  school education  शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा  education minister govind singh dotasara  girls education in rajasthan
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर

By

Published : May 21, 2020, 8:37 AM IST

जयपुर.बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गार्गी और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राज्य की 1 लाख 2 हजार 624 बालिकाओं को 42.78 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए हैं. अब बैंक द्वारा बालिकाओं के खातों में उनकी पात्रता अनुसार राशि स्थानान्तरित किए जाने की शुरूआत भी हो गई है.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हुई बैठक में ये तय किया गया था कि कोरोना के इस विकट दौर में भी बालिका शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा जाए. साथ ही उनकी शिक्षा में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए. डोटासरा ने बताया कि गार्गी पुरस्कार के लिए कक्षा 10वीं की आवेदन करने वाली पात्र 42 हजार 644 बालिकाओं को प्रति बालिका 3 हजार रुपये के आधार पर 12.79 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान हाईकोर्ट ने तीन अलग-अलग मामले में गृह विभाग को नोटिस जारी कर किया जबाव-तलब

इसी तरह कक्षा 12वीं की आवेदन करने वाली पात्र 59 हजार 980 बालिकाओं को 5 हजार रुपये प्रति के आधार पर 29.99 करोड़ रुपये राशि उनके खातों में स्थानान्तरित करने की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए शिक्षा विभाग द्वारा फरवरी-मार्च 2020 में शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाये गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details