जयपुर.जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में गोलीबारी में शहीद हुए राजीव सिंह शेखावत के घर सोमवार को परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद के परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख की सहायता और उनके माता-पिता तो 3-3 लाख रुपये दिए जाएंगे.
शहीद राजीव शेखावत के परिवार के लिए आगे आई राजस्थान सरकार बता दें कि खाचरियावास आज शहीद परिवार से मिलने गए थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की माटी का वह सपूत जो सीमा पर लड़ते हुए शहीद हुआ, आज उनके घर जाकर आया हूं. उन्होंने कहा कि एक राजीव शेखावत गया है, लेकिन सैकड़ों, हजारों, लाखों राजीव शेखावत लड़ने के लिए तैयार हैं.
राजस्थान सरकार शहीद के परिवार के साख खड़ी है
इस दौरान खाचरियावास ने घोषणा की कि राजस्थान सरकार की ओर से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी, इसके साथ ही राजीव शेखावत के माता-पिता को 3 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. आर्थिक सहायता के अलावा खाचरियावास ने बताया कि शहीद राजीव के परिवार को राजस्थान रोडवेज में फ्री आने-जाने की सुविधा दी जाएगी, उनके बच्चों को देशभर में फ्री शिक्षा और इसके साथ ही राजीव शेखावत के परिवार में किसी एक व्यक्ति को नौकरी भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री के विस क्षेत्र में ही कॉलेज में 7 पद स्वीकृत और सातों खाली : रामलाल शर्मा
इसके साथ खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार हमेशा राजीव शेखावत के परिवार के साथ खड़ी हुई है. बता दें कि राजधानी के विराटनगर के पास लुहाकाना खुर्द निवासी राजीव सिंह शेखावत जम्मू-कश्मीर के पूंछ इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए थे.