जयपुर. केंद्रीय कर्मचारियों को दीवाली का बोनस दिए जाने की घोषणा के बाद राज्य कर्मचारी भी प्रदेश सरकार से बोनस देने की मांग कर रहे हैं. कई कर्मचारी संगठनों ने मुख्य सचिव के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया है.
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस देने की घोषणा कर दी है. अब प्रदेश की गहलोत सरकार की बारी है. सरकार को अपने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा करनी चाहिए. इस संबंध में कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. राठौड़ ने कहा कि बोनस देने से राज्य का कर्मचारी लाभान्वित होगा और खुश होगा.