राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केन्द्र सरकार का बड़ा तोहफा : राजस्थान सरकार को 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति

राजस्थान सरकार को एक बार फिर से केन्द्र सरकार की ओर से 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की सौगात मिली है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दे दी गई है.

जयपुर की खबर, jaipur news

By

Published : Nov 25, 2019, 10:18 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार को केन्द्र सरकार की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है. दरअसल केंद्र सरकार ने राजस्थान को नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है और यही नहीं इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है.

राजस्थान सरकार को 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति
इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि प्रदेश में 5 मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे. इसे लेकर केंद्र ने स्वीकृति भी प्रदान कर दी है. इसके तहत हनुमानगढ़, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर और झुंझुनू जिलों के अंदर यह 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की ओर से 325 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है. इन मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिलने के बाद राजस्थान में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी और पिछले 11 महीने की बात करें तो प्रदेश में अब तक 15 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति जारी कर दी गई है.

पढ़ें- मिलावट खोरी के खिलाफ अभियानः खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मिलेगी बारकोड और कैमरे युक्त स्पेशल जैकेट

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 33 जिलों में से 30 जिलों में राजकीय क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति की प्रक्रिया जारी कर दी गई है. साथ ही प्रतापगढ़ और राजसमंद में राजकीय क्षेत्र में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने हेतु सरकार की ओर से प्रस्ताव भिजवाया गया है. प्रदेश में इन मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने के बाद चिकित्सकों की चल रही कमी भी काफी हद तक दूर हो जाएगी और प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी विशेष चिकित्सा सेवाएं भी मिल पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details