जयपुर.राजस्थान सरकार को केन्द्र सरकार की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिली है. दरअसल केंद्र सरकार ने राजस्थान को नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है और यही नहीं इसके लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है.
केन्द्र सरकार का बड़ा तोहफा : राजस्थान सरकार को 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति
राजस्थान सरकार को एक बार फिर से केन्द्र सरकार की ओर से 5 नए मेडिकल कॉलेज बनाने की सौगात मिली है. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दे दी गई है.
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 33 जिलों में से 30 जिलों में राजकीय क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन जालोर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति की प्रक्रिया जारी कर दी गई है. साथ ही प्रतापगढ़ और राजसमंद में राजकीय क्षेत्र में भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने हेतु सरकार की ओर से प्रस्ताव भिजवाया गया है. प्रदेश में इन मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने के बाद चिकित्सकों की चल रही कमी भी काफी हद तक दूर हो जाएगी और प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में भी विशेष चिकित्सा सेवाएं भी मिल पाएगी.