जयपुर. राजस्थान में कम होते कोरोनावायरस संक्रमण के बीच प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने लॉकडाउन में छूट का दायरा बढ़ा दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी अनलॉक-2 की गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी तरह की दुकानें खुल सकेंगी. सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंगे. साथ ही बसों और सार्वजनिक वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में रविवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में गृह विभाग ने सोमवार को प्रदेश में त्रिस्तरीय जनअनुशासन माॅडिफाइड लाॅकडाउन 2.0 (Modified Lockdown 2.0) की गाइडलाइन जारी कर दी. इस गाइडलाइन के अनुसार प्रतिबंधों में मंगलवार 8 जून की प्रातः 5 बजे से छूट और बढ़ाने के संबंध में निर्णय लिया गया है.
पढ़ें- PM मोदी को अपना गलत फैसला वापस लेना पड़ा, ये जनभावनाओं की जीत हैः सीएम गहलोत