जयपुर. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में मंगलवार को विभाग की विशेष समीक्षा बैठक ली. इस मौके पर राज्य के विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल के साथ ही विद्युत की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश में 83 विद्यालयों के भवनों की वृहद मरम्मत के कार्य और 23 नवीन भवनों के निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नए विद्यालय में जहां पर शौचालय की सुविधा नहीं है. वहां पर शौचालय निर्माण की कार्रवाई संबंधित योजना के तहत की जाए. डोटासरा ने कहा कि बैठक में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की भी तैयारी की गई है. जीर्ण-शीर्ण भवनों वाले विद्यालयों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए.