जयपुर. प्रदेश सहित अन्य राज्यों में टिड्डी दल की रोकथाम को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से वीसी आयोजित की गई. जिसमें राज्यों की ओर से टिड्डियों की रोकथाम काे लेकर उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की गई. इसके साथ ही टिड्डियों को रोकने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगे गए. प्रदेश से एसीएस कुंजीलाल मीणा, आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी वीसी में मौजूद रहे.
टिड्डी दल की रोकथाम को लेकर राजस्थान ने केंद्र को दिए अहम सुझाव... - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें
पिछले दिनों टिड्डियों ने किसानों की लाखों हेक्टेयर खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया था, आगे इस तरह की आपदा से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मंथन कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को सचिवालय में प्रदेश सहित अन्य राज्यों में टिड्डी दल की रोकथाम को लेकर वीसी के जरिये चर्चा की गई.
टिड्डी दल की रोकथाम को लेकर राजस्थान ने केंद्र को दिए सुझाव
डॉ. ओमप्रकाश ने प्रदेश में टिड्डियों की रोकथाम को लेकर उठाए गए 52 कदमों की जानकारी दी और कहा कि हमारी ओर से सभी जगह नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे. इसके साथ ही कीटनाशकों की उपलब्धता की सुनिश्चिता के साथ ही उनके छिड़काव की पूरी व्यवस्था की गई थी.
राजस्थान सरकार ने टिड्डी दल की रोकथाम को लेकर दिए सुझाव...
- टिड्डी नियंत्रण वृत कार्यालयों को सुदृढिकरण किया जाए
- कार्यालयों में आवश्यक मानव मशीनरी की व्यवस्था की जाए
- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टिड्डी प्रजनन वाले देशों से प्रभावी समन्वय स्थापित करें, जिससे देश में टिड्डियों के प्रवेश को रोकने की कार्रवाई की जा सके
- सीमा सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित किया जाए, जिससे टिड्डियों के प्रवेश की जानकारी जिलों तक भिजवाएं
- टिड्डियों का व्यापक एवं दुर्गम स्थानों पर प्रकोप पाए जाने पर आवश्यकतानुसार ड्रोन, हेलीकॉप्टर मय कीटनाशी रसायल उपलब्ध कराया जाए