जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान फाउंडेशन को प्रवासी राजस्थानियों के बीच सेतू के रूप में काम करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि राजस्थान सौभाग्यशाली है कि प्रवासी राजस्थानियों का देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बोलबाला है.
उन्होंने कहा कि 'राजस्थान फाउण्डेशन' का गठन इसी उद्देश्य से किया गया था कि प्रवासी राजस्थानी अपनी मातृभूमि से जुड़े रहें और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें. फाउण्डेशन प्रवासी राजस्थानी समुदाय और प्रदेश के बीच सेतू का काम करें. बता दें कि सीएम ने सोमवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित राजस्थान फाउण्डेशन की बैठक को यह बात कही. बैठक में राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों से संवाद स्थापित करने के लिए फाउण्डेशन द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान आने वाले हमारे प्रवासी राजस्थानियों को ज्यादा से ज्यादा मान-सम्मान मिले और उनकी अच्छी आवभगत हो, ताकि उन्हें अपनापन महसूस कराया जा सके. उन्होंने कहा कि फाउण्डेशन के माध्यम से राजस्थान को एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में प्रस्तुत करने और राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और उपलब्धियों का प्रवासी राजस्थानियों में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया जाए.