राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान स्थापना दिवस समारोह 30 मार्च को, वर्चुअल माध्यम से ग्राम स्तर तक दिखाया जाएगा 'राजस्थान उत्सव’

राजस्थान स्थापना दिवस समारोह 30 मार्च (Rajasthan Foundation Day Celebrations on 30th March) को है. राज्य सरकार की ओर से इस बार राजस्थान उत्सव वर्चुअल माध्यम से ग्राम स्तर तक दिखाया जाएगा. इस दौरान तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Rajasthan Foundation Day Celebrations on 30th March
Rajasthan Foundation Day Celebrations on 30th March

By

Published : Mar 24, 2022, 10:35 PM IST

जयपुर.आगमी 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस (Rajasthan Foundation Day Celebrations on 30th March) है. इस दिन राज्य सरकार की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय ‘राजस्थान उत्सव’ समारोह को ग्राम पंचायत स्तर तक भी आम जनता को वर्चुअल माध्यम से दिखाया जाएगा. कार्यक्रम में राजस्थान की संस्कृति और इतिहास के साथ ही लोक कलाओं का भी प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रमों को भी वृहद स्तर पर आयोजन किया जाएगा.

सीएस ने दिए यह निर्देश
मुख्य सचिव उषा शर्मा ने यह निर्देश 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय अल्बर्ट हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को सचिवालय में बैठक ली. सीएस ने कहा कि इस राज्य स्तरीय ‘राजस्थान उत्सव’ को प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत स्तर तक भी आम जनता को वर्चुअल माध्यम से दिखाया जाएगा. मुख्य सचिव ने कहा कि इतने भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को जयपुर की जनता के साथ राज्य भर में लोग देख सकें तभी कार्यक्रम की वास्तविक सार्थक सिद्ध होगी.

पढ़ें.World TB Day: टीबी मरीजों को 'बीडाक्विलीन' देगी दर्द रहित इलाज, इंजेक्शन की पीड़ा से मिलेगी मुक्ति...राजस्थान में शुरू हुई सुविधा

ई-मित्र राजीवगांधी केंद्रों पर दिखाए समारोह
सीएस उषा शर्मा ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर ई-मित्र-राजीव गांधी सेवा केन्द्रों तथा शहरों में उचित स्थानों पर बड़े स्क्रीन पर ‘राजस्थान उत्सव’ के रंगारंग कार्यक्रम को दिखाए जाने की व्यवस्था की जाए. उषा शर्मा ने कहा कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों का मीडिया प्लेटफार्म पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार दिया जाना चाहिए ताकि आम जनता को उत्सव के बारे में जानकारी हो सके.

पढ़ें.फ्यूल प्राइस और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, पायलट के सवाल पर खाचरियावास ने कहा- क्यों मुझे कंट्रोवर्सी में डाल रहे हो ?

आवश्यक व्यवस्थाओं का रखे ध्यान
बैठक में सीएस ने 'राजस्थान उत्सव’ के दौरान कानून व्यवस्था, ट्रैफिक संचालन, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, रंग रोगन, अग्निशमन व्यवस्था, पेयजल, चल शौचालयों, शहर के प्रमुख द्वारों पर रोशनी की व्यवस्था निरंतर विद्युत आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

यह रहे मौजूद
बैठक मेें पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल, पर्यटन विभाग के निदेशक निशांत जैन उपस्थित थे. साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details