जयपुर.प्रदेश में अक्षय ऊर्जा जिसमें खास तौर पर सौर ऊर्जा की असीम संभावना (Renewable energy in Rajasthan) है, लेकिन बिजली की डिमांड के अनुरूप अक्षय ऊर्जा के उपयोग से जुड़े नियमों पर राजस्थान अमल नहीं कर रहा. नियम है बिजली की कुल डिमांड के साढ़े 19 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा के उपयोग का. लेकिन राजस्थान में अभी 17 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा की ही खरीद हो रही है. यही कारण है कि अब प्रदेश में अक्षय ऊर्जा की खरीद पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.
थर्मल से उत्पादित बिजली की तुलना में अक्षय ऊर्जा बेहद सस्ती और किफायती होती है. लेकिन राजस्थान में इसका उत्पादन सरकारी क्षेत्र से ज्यादा निजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियां कर रही हैं. यही कंपनियां राजस्थान में उत्पादित अक्षय ऊर्जा को प्रदेश के बाहर बेच रही है. देश भर में इन दिनों कोयले का संकट चल रहा है, ऐसे में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों की निगाह अक्षय ऊर्जा की खरीद पर है.
हाल ही में राजस्थान ऊर्जा विकास निगम, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के जरिए 1200 मेगावाट बिजली की खरीद करने जा रहा है. यह पवन ऊर्जा कर्नाटक और तमिलनाडु से 2 रुपये 78 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदी जाएगी. ऊर्जा विकास निगम ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि प्रक्रिया पूरी होने के 6 माह बाद ही बिजली मिल पाएगी.