जयपुर. राजस्थान महिला क्रिकेटर के साथ छेड़खानी करने का संगीन मामला सामने आया है. इसके चलते डरी-सहमी खिलाड़ी एकेडमी में अभ्यास से भी कतरा रही हैं. ऐसे में राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मामले की शिकायत की है.
पढ़ेंःराजस्थान कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा ने की गांधीगीरी, गुलाब देकर दुकानदारों से बंद करवाईं दुकानें
राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी ने बताया कि बंटी यादव नाम का लड़का काफी समय से एकेडमी में खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. कुछ दिन पहले आरोपी ने उनके साथ भी छेड़खानी के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी दी है.
इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज हो चुका है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित खिलाड़ियों का कहना है कि आरोपी के चाचा खुद पुलिस महकमे में हैं. ऐसे में रसूख के चलते थाने में कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में आरोपी के हौसले बुलंद है और फिर खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ कर फब्तियां कसना शुरू कर दिया.
पढ़ेंःभारत बंद के दौरान जयपुर में NSUI और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस की मौजूदगी में लाठी-भाटा जंग
खिलाड़ियों के अलावा भी कई अन्य युवतियों से भी बंटी यादव छेड़छाड़ कर चुका है. इसके चलते पहले भी लोगों ने धुनाई की थी. अब पीड़ित खिलाड़ियों को उम्मीद है जयपुर पुलिस कमिश्नर पूरे प्रकरण में उनकी जरूर सुनेंगे.