जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून को लेकर सियासत चरम पर है. किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं तो वहीं राजनेता बयानों के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोल अपना सियासी फायदा ढूंढ रहे हैं. इस बीच राजस्थान किसान यूनियन अध्यक्ष कृष्ण कुमार सहारण ने RLP संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना उन पर बड़ा तंज कसा है. सहारण ने कहा कृषि कानून के खिलाफ बयान और पत्र ही मत लिखो बल्कि अपना समर्थन भी केंद्र सरकार से वापस लो.
कृष्ण कुमार सहारण ने एक बयान जारी कर कहा कि राजस्थान में जाति के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं ने दिल्ली में केंद्र सरकार का समर्थन किया, लेकिन राजस्थान में जब पंचायत के चुनाव आए ( Rajasthan Panchyat election 2020) तो यहां पब्लिक मीटिंग में बदलने लगे कि हम सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे. साथ ही वे पत्र लिखने लगे कि केंद्र सरकार को कि वो कानून वापस ले ले. सहारण ने कहा कि सिर्फ लोगों को गुमराह करने की बातों से फैसले नहीं हुआ करते बल्कि निर्णय करने से फैसले हुआ करते हैं.