राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यहां राजस्थान के किसानों को पंजाब-गुजरात के मुकाबले कम मिल रहा मुआवजा, ध्यान दे सरकार : हनुमान बेनीवाल

भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए राजस्थान के किसानों की जमीन अवाप्ति के एवज में कम मुआवजा देने का मामला आज नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में उठाया. उन्होंने इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों की तरफ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया और समुचित मुआवजा देने की मांग की है.

MP Hanuman Beniwal
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

By

Published : Aug 11, 2021, 9:29 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज बुधवार को लोकसभा में भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित की जा रही किसानों की जमीन का मामला उठाया.

उन्होंने पंजाब से राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जालोर होते हुए कांडला तक जाने वाली भारतमाला परियोजना में राजस्थान के किसानों को जमीन की एवज में समुचित मुआवजा नहीं मिलने और किसानों द्वारा इसके विरोध में किए जा रहे आंदोलन की तरफ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का ध्यान आकर्षित करवाया.

पढ़ें :धौलपुर: पार्वती नदी की रपट पार करते ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत दो लोग बहे, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

सांसद बेनीवाल ने अपने प्रस्ताव में कहा कि 10 लाख रुपये प्रति बीघा की दर से बिकने वाली जमीन को मात्र 45,000 रुपये प्रति बीघा की दर से अवाप्त किया जा रहा है. राजस्थान के किसानों को मिलने वाला मुआवजा पंजाब तथा गुजरात राज्य की तुलना में काफी कम है. ऐसे में राजस्थान के किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन किसानों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ली जा रही जमीन में किसानों के खेतों के अलावा कच्चे और पक्के निर्माण भी शामिल हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऐसे में केंद्र सरकार को आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पर ध्यान देते हुए किसानों की मंशा के अनुरूप मुआवजा देने के लिए कार्रवाई करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details