राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'अब हम 2, हमारा 1 का वक्त', जनसंख्या नियंत्रण जरूरी : बीडी कल्ला - ईटीवी भारत से खास बातचीत

गहलोत सरकार के एक और काबीना मंत्री अब जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में हैं. इस बार ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पैरवी की है. बीडी कल्ला के मुताबिक आज जनसंख्या नियंत्रण देश की जरूरत है, इसीलिए अब वक्त "हम दो हमारे, एक का"आ गया है.

Now the time has come for,Hum Do Hamare Ek,जयपुर की खबर,Energy Minister Dr.B.D Kalla
'जनसंख्या नियंत्रण देश की जरूरत'

By

Published : Jan 1, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:15 PM IST

जयपुर.ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ.बी.डी कल्ला ने कहा, कि आजादी के बाद से अब तक देश की आबादी चार गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है, लेकिन उसकी तुलना में संशाधन कम होते जा रहे हैं.खासतौर पर खेतों में जोत का आकार दिन पर दिन सिकुड़ता चला जा रहा है. ऊर्जा मंत्री के मुताबिक आज देश को गुणवत्तापूर्ण जनसंख्या की जरूरत है, जो पढ़ी-लिखी हो और उसमें वर्किंग जनसंख्या की आबादी भी ज्यादा हो.

'जनसंख्या नियंत्रण देश की जरूरत'

कल्ला ने कहा, कि मौजूदा स्थिति में देश की आबादी में वर्किंग आबादी का प्रतिशत बेहद कम है. ऐसे में यदि हमें विश्व के दूसरे विकसित देशों से आगे निकलना है तो जनसंख्या नियंत्रण करना बेहद जरूरी है. हालांकि जब कल्ला से पूछा गया, कि क्या उनकी सरकार इसको लेकर कोई कानून बनाएगी तो कल्ला ने साफ तौर पर कहा, कि जनसंख्या नियंत्रण सख्ती से नहीं होना चाहिए. आम जनता को लगना चाहिए, कि जनसंख्या नियंत्रण उनके फायदे के लिए ही है.

पढ़ें:गणतंत्र दिवस में राजस्थान NCC का INS रणविजय रहेगा आकर्षण का केंद्र

इससे पहले प्रदेश सरकार के ही चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की पैरवी की थी.

Last Updated : Jan 1, 2020, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details