राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान ऊर्जा विभाग में एक और टेक्नोक्रेट की नियुक्ति, पूर्व एमडी एके गुप्ता को बनाया सलाहकार - Jaipur Latest News

राजस्थान ऊर्जा विभाग में एक और टेक्नोक्रेट की नियुक्ति की गई है. पूर्व एमडी एके गुप्ता को सलाहकार (AK Gupta as advisor in Rajasthan Energy Department) बनाया गया है.

Rajasthan Energy Department
पूर्व एमडी एके गुप्ता

By

Published : Feb 22, 2022, 9:01 AM IST

जयपुर.राजस्थान का नया बजट पेश होने से पहले ऊर्जा विभाग में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों का दौर जारी है. सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने ऊर्जा विभाग में सलाहकार पद पर पूर्व जयपुर डिस्कॉम एमडी एके गुप्ता को नियुक्ति (AK Gupta as advisor in Rajasthan Energy Department) दी है. इस संबंध में ऊर्जा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

एके गुप्ता जयपुर डिस्कॉम में अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता और प्रबंध निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब उनके इसी लंबे अनुभव का फायदा ऊर्जा विभाग को बतौर सलाहकार मिलेगा. गुप्ता की गिनती उन टेक्नोक्रेट्स में होती है जो मिली गई जिम्मेदारी और चुनौतियों को अंजाम तक पहुंचाते हैं. गुप्ता के पिछले कार्यकाल के दौरान किए गए उल्लेखनीय कार्यों के चलते ही प्रदेश सरकार ने ऊर्जा विभाग में बतौर सलाहकार की जिम्मेदारी उन्हें दी है.

पढ़ें- तीनों डिस्कॉम में खाली चल रहे MD पद पर हुई नियुक्तियां, जयपुर डिस्कॉम में अजीत सक्सेना को मिली कमान...

पुराने टेक्नोक्रेट्स के अनुभव का मिलेगा लाभ: दरअसल, डिस्कॉम लगातार घाटे से जूझ रहा है. इस घाटे को कैसे कम किया जाए और आम उपभोक्ताओं तक निर्बाध बिजली की आपूर्ति के साथ ही कम दरों पर उन्हें बिजली मिल पाए, यही सरकार की मंशा है क्योंकि डिस्कॉम में विभिन्न पदों पर काम किए हुए अधिकारियों को फील्ड से लेकर प्रबंधन तक का संपूर्ण अनुभव रहता है. उन्हें इस बात की भी जानकारी रहती है कि कहां किस कमी को किस तरह सुधार करने पर विभाग और आम उपभोक्ताओं को फायदा मिल सकता है.

वहीं, पुराने अनुभव के आधार पर टेक्नोक्रेट्स कुछ नए प्रयोग का सुझाव भी सरकार को देंगे ताकि प्रदेश में बिजली का तंत्र और मजबूत हो सके. यही कारण है कि सरकार ने जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में प्रबंध निदेशक पद पर भी पूर्व टेक्नोक्रेट्स अधिकारियों को ही लगाया है और अब सलाहकार पद पर भी वरिष्ठ अनुभवी पूर्व टेक्नोक्रेट की सेवाएं ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details