राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार: 14 दिसंबर को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया जाएगा सम्मानित - bd kalla news

राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार से ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को 14 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा. निर्णायक मण्डल की तरफ से प्रथम पुरस्कार के लिए 17, द्वितीय पुरस्कार के लिए 10, तृतीय पुरस्कार के लिए 9 एवं रिकोग्निशन अवार्ड के लिए 13 लोगों को चयनित किया गया है.

rajasthan energy conservation award,  bd kalla news
राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

By

Published : Dec 13, 2020, 11:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 11वें राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह में प्रत्येक बार की तरह ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों तथा व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. समारोह का आयोजन 14 दिसम्बर को शाम 5 बजे वर्चुअली किया जाएगा. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. निर्णायक मण्डल की तरफ से प्रथम पुरस्कार के लिए 17, द्वितीय पुरस्कार के लिए 10, तृतीय पुरस्कार के लिए 9 एवं रिकोग्निशन अवार्ड के लिए 13 को चयनित किया गया है.

पढ़ें:प्रदेश में आज विधानसभा के चुनाव हो जाएं, तो भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी: अरुण सिंह

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक सुबोध अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे. डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जन सामान्य एवं उद्यमियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण की पहल की गई है. इस बार 14 दिसम्बर को विद्युत भवन जयपुर में आयोजित होने वाले इस वर्चुअल समारोह में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग एवं ऊर्जा के उपलब्ध संसाधनों का किफायती ढंग से उपयोग कर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले उद्योगों, एनर्जी फोरम, होटल्स, राजकीय कार्यालय भवनों, ऊर्जा अंकेक्षकों, थर्मल पावर स्टेशन एवं जन सामान्य आदि श्रेणियों में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सीमेंट, टेक्सटाइल, टायर फर्टीलाइजर एवं केमिकल, थर्मल पॉवर स्टेशन, एनर्जी फोरम, एनर्जी ऑडिट, कार्यालय भवनों, होटल्स, राजकीय विभागों, रोलिंग मिल्स, फूड प्रोसेसिंग उद्योग, ऑटोमोबाइल, प्लास्टिक उद्योग आदि क्षेत्रों के 110 उद्यमियों तथा व्यक्तियों द्वारा आवेदन पत्र निगम में प्रस्तुत किए गए थे. इन प्राप्त प्रविष्टियों का गुणात्मक एवं मात्रात्मक रूप से प्रतिस्पर्धा के आधार पर निर्णायक मण्डल द्वारा आकलन कर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों तथा व्यक्तियों को पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details