जयपुर. करीब डेढ़ साल से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का इंतजार कर रहे करीब 16 लाख बेरोजगारों की मुश्किलें फिर बढ़ गई है. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण डेढ़ साल में रीट पांचवीं बार स्थगित होनी तय है. यह परीक्षा 20 जून को प्रस्तावित थी.
20 जून को नहीं होगी REET परीक्षा एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वर्तमान हालात को देखते हुए रीट 20 जून को किसी भी हाल में नहीं करवाई जा सकती है. इस मामले को लेकर हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे. बता दें कि रीट-2021 के माध्यम से करीब 31 हजार शिक्षक ग्रेड-3 की भर्ती की जानी है.
पढ़ें-गुलाबचंद कटारिया ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र, कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की मांग
पहले रीट परीक्षा 25 अप्रैल को प्रस्तावित थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में छूट दी थी. इसके चलते 25 अप्रैल को होने वाली रीट को स्थगित कर इसके लिए 20 जून की तारीख तय की गई. इस बीच ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका दिया जाना था, लेकिन कोरोना संकट के चलते सरकारी कार्यालय बंद रहने के कारण इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई.
पढ़ें-संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी, कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों में पोस्टिंग
अब प्रदेश में कोरोना संकट के चलते 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के कोई आसार नहीं है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि अभी सरकार की प्राथमिकता कोरोना से लोगों को बचाना है. जब कोरोना संकट से निजात मिलेगी तो ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद रीट को लेकर नई तारीख तय होगी. अब तक 16 लाख अभ्यर्थी रीट के लिए आवेदन कर चुके हैं. ईडब्ल्यूएस के आवेदन के बाद अभ्यर्थियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी.