जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में आमजन और कर्मचारी वर्ग लगातार सरकार के साथ जुड़ रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील का ही असर है कि आमजन लगातार मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड- 19 फंड में अपना योगदान दे रहे हैं, ताकि इस महामारी के खिलाफ चल रही जंग में सरकार का साथ दे सकें. इसी कड़ी में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारियों ने अपने 2 दिन का वेतन राहत कोष में दिया है.
इस संबंध में निगम के सीएमडी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पी रमेश के निर्देश पर उत्पादन निगम की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए. कर्मचारियों की 2 दिन की राशि का अंशदान मार्च माह के वेतन से काटा जाएगा. यह राशि करीब एक करोड़ पच्चीस लाख होती है. इससे पहले जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने भी अपने 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में अंशदान के रूप में दिया था.